कृष्णा माइनिंग खदान में पत्थर भसकने से कई मजदूर फंसे होने की आशंका : प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू

आयुष श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सोनभद्र

ओबरा (सोनभद्र) : मारकुंडी के विजय आईटीआई के समीप स्थित कृष्णा माइनिंग खदान में शनिवार शाम पत्थर भसकने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हादसे में दो मजदूरों के मलबे के नीचे दबने की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

घटना शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। खदान में कार्यरत मजदूर पत्थर काटने और लोडिंग का काम कर रहे थे, तभी अचानक बड़ा पत्थर खिसककर गिर पड़ा। इससे दो मजदूर मौके पर ही मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर अन्य मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन मलबे की भारी मात्रा के कारण कई के फंसे होने की सूचना है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एसडीएम ओबरा, सीओ ओबरा और एसओ ओबरा सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर डेरा डाले हुए है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें और मजदूरों की अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। पुलिस ने इलाके को सील कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चोपन आगमन के मद्देनजर पूरे खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग और खनन कार्य पूरी तरह बंद था। इसके बावजूद खदान में रखरखाव या अन्य कार्य चल रहे थे, जिसके दौरान यह हादसा हुआ। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!